ईरान से जंग नहीं, बढ़ाया गया प्रतिबंध | No war with Iran, increased sanctions

ईरान से जंग नहीं, बढ़ाया गया प्रतिबंध

ईरान से जंग नहीं, बढ़ाया गया प्रतिबंध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 11, 2020/3:09 am IST

न्यूयॉर्क। अमेरिका ने ईरान पर पाबंदी लगाने के लिए कई प्रतिबंध बढ़ाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी टेक्सटाइल ,निर्माण, मैन्युफैक्चरिंग और खनन क्षेत्रों से जुड़े लोगों पर प्रतिबंध लगाने का शासकीय आदेश जारी किया है। ट्रंप ने इस्पात और लौह क्षेत्रों के खिलाफ भी अलग-अलग प्रतिबंध लगाया है।

पढ़ें- Iran-America Tension: ट्रंप के जवाब में ईरान ने गिनाए 140 ठिकाने, क…

वित्त मंत्री ने कहा, ‘इसका नतीजा यह होगा कि हम ईरानी शासन को मिलने वाली करोड़ों डॉलर की सहायता पर रोक लगा देंगे।’ इस कदम को ट्रंप प्रशासन की ओर से अब तक की सबसे ठोस प्रतिक्रिया मानी जा रही है और मिसाइल हमले के लिए अमेरिका ने ईरान को आर्थिक रूप से सजा देने का फैसला किया है।

पढ़ें- पॉपकॉर्न खाने के शौकीन है तो पढ़ें ये खबर, खतरनाक इंफेक्शन से जान ज…

बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को ही नए प्रतिबंधों को मंजूरी दे दी लेकिन इसे लागू करने के लिए एक दिन का वक्त लिया। अपने बयान पर उन्होंने कहा, यह दंड तब तक जारी रहेगा जब तक कि ईरानी शासन अपना व्यवहार बदल नहीं लेता। बता दें कि 2015 के ईरान के साथ परमाणु समझौते के करार को वापस लेते हुए अमेरिका ने 2018 में ईरान के तेल, वित्तीय और शिपिंग क्षेत्रों में भारी भरकम प्रतिबंधों को बहाल कर दिया था। इससे ईरान में आर्थिक कठिनाई पैदा हो गई थी और इसके तेल निर्यात में भारी भरकम गिरावट आई थी।

पढ़ें- 33 सेकंड में यूक्रेन के विमान के उड़े परखच्चे, देखें आसमान में हुए …

शुक्रवार को जारी वॉइट हाउस के बयान के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ईरान के खिलाफ प्रतिबंध बढ़ाने के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें ईरान द्वारा मिसाइल अटैक में शामिल शीर्ष नेताओं के साथ सैन्य कमांडरों और इसके बुनियादी ढांचा उद्योग को निशाना बनाया गया है। बता दें कि ईरान के सबसे शक्तिशाली शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद से पूरे खाड़ी क्षेत्र में तनाव चरम पर है।

पढ़ें- ‘ईरान ने मार गिराया यूक्रेन का विमान’, अमेरिका और कनाडा ने लगाए आरोप

अजगर का रेस्क्यू