भोपाल। टोल नाकों पर मध्यप्रदेश के विधायकों के लिए टोलमुक्त फास्टैग की सुविधा रहेगी। इसके लिए विधानसभा सचिवालय विधानसभा सत्र के दौरान शिविर लगाकर विधायकों के वाहनों पर टोलमुक्त फास्टैग लगाएगा।
पढ़ें- 7th pay commission: खुशखबरी, सरकारी कर्मचारियों को …
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से दी जा रही इस सुविधा की सूचना विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायकों को दी गई है। बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है।
पढ़ें- सीधी बस हादसा में 1 और शव बरामद, अब तक 54 लोगों की .
विधानसभा सचिवालय की तैयारी है कि पहले और दूसरे दिन शिविर लगाकर विधायकों के वाहनों में फास्टैग चस्पा करवा दिए जाएं।
पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने रक्षा मंत्री राजनाथ को लिखा पत…
आपको बता दें 15 फरवरी से राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नामों पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदेश के कई राजमार्गों में भी फास्टैग सिस्टम लागू है।