छत्तीसगढ़ का ऐसा गांव जहां अब तक नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज, साबित हुआ आदर्श गांव | mahasamund chhattisgarh containment zone list mahasamund chhattisgarh mahasamund containment zone mahasamund cg containment zone mahasamund cg lockdown mahasamund cg lockdown news today mahasamund cg
महासमुंद: बागबाहरा ब्लाक में 532 लोगों की आबादी वाला गांव ‘धामनतोरी’ कोरोना महामारी के दौर में एक आदर्श ग्राम साबित हुआ है। ये गांव जनवरी 2020 से लेकर अब तक कोरोना से पूर्णतः मुक्त रहा है। यहां एक भी ग्रामीण कोरोना संक्रमित नही हुआ। धामनतोरी में कोरोना से बचाव के लिए दो माह तक तीन में से दो रास्तों को पूरा ब्लॉक कर दिया गया और एक रास्तें पर पहरा लगा कर रजिस्टर में नाम दर्ज किया गया।
यहां अति आवश्यक कार्यो के लिए बाहर जाने की इजाजत दी गई, वहीं बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश सख्त प्रतिबंधित था। गांव में सोशल डिस्टेसिंग , मास्क पहनना और हाथ धोनें का पूरे गांव के लोगों ने सख्ती से पालन किया। गांव में 1 मितानिन , 1 आगंनबाडी कार्यकर्ता लोगों के स्वास्थ का ध्यान रखती हैं। इतना ही नहीं इस गांव में 45 प्लस उम्र का 100 प्रतिशत वेक्सीनेशन हो चुका हैं।
इधर बागबहरा ब्लाक के ही गांव बकमा में 95 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते ही ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का गजब तालमेल दिखा। युध्द स्तर पर राहत , बचाव और ईलाज का कार्य शुरू किया गया और सभी ने मिल मिलकर कोरोना को मात दे दी।