बलरामपुर । लॉकडाउन के दौरान देश और पद्रेश के अलग अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों को वापस घर लाने की मुहिम अब शुरु हो गई है। सभी मजदूरों को बसों में बिठाकर उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- राज्य में कोरोना के मामले बढ़े तो पंजाब सरकार ने महाराष्ट्र सरकार प…
बलरामपुर जिला झारखंड,उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सरहद से लगा हुआ है, ऐसे में जितने भी मजदूर बाहर से अपने घर वापस जाएंगे सभी को बलरामपुर से ही होकर गुजरना पड़ेगा, इसके अलावा बिहार जाने के लिए भी बलरामपुर जिले को क्रॉस करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- घर लौट रहे मजदूरों को ट्रेन में फ्री में दिए जा रहे खाने-पीने के सा…
बलरामपुर के सरहद पर प्रशासन ने इसके लिए विशेष व्यवस्था की है और मजदूरों को कुछ देर के लिए रुकने और खाने के लिए भी व्यवस्था की है। बलरामपुर के काफी बड़े क्षेत्रफल में टेंट- पंडाल लगाया गया है। कलेक्टर और एसपी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बसों में मजदूरों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है और उन्हें विशेष एहतियात बरतते हुए मजदूरों को बार्डर पार कराया जा रहा है।