नई दिल्ली। देशभर में हो रहे एनआरसी के विरोध के बीच गृह मंत्रालय से बड़ा बयान सामने आया है। केंद्रीय गृह विभाग से नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा है कि अब तक सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर NRIC को तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है।
पढ़ें- सऊदी अरब में ब्यूटीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर एजेंटों ने बेच दि…
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजी. (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन जारी है। इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के जवाब में लिखित में उत्तर दिया कि देशभर में अभी तक एनआरसी लागू करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
पढ़ें- TMC नेता ने दो बहनों को घसीट-घसीट कर मारा, पैर बांधकर लात मुक्कें भ…
एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सराकर में मंत्री राय ने बताया, ‘राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों के लिए एनआरसी तैयार करने के लिए अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’
पढ़ें- अर्थव्यवस्था को लेकर आई ये अच्छी खबर, साल के पहले महीने में विनिर्म.
बता दें दिल्ली के शाहीन बाग के साथ देश के कई हिस्सों में कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में ये बयान आंदोलनकारियों को राहत देने वाली है ।
MoS Home Nityanand Rai in a written reply to a question in Lok Sabha: Till now, the government has not taken any decision to prepare National Register of Indian Citizens (NRIC) at the national level. pic.twitter.com/e3OarkJv9x
— ANI (@ANI) February 4, 2020