परिवार सहित लापता व्यापारी का नहीं मिला सुराग, नदी किनारे लावारिस हालत में मिली कार | No clue found of missing businessman including family Car found in unclaimed condition on river bank

परिवार सहित लापता व्यापारी का नहीं मिला सुराग, नदी किनारे लावारिस हालत में मिली कार

परिवार सहित लापता व्यापारी का नहीं मिला सुराग, नदी किनारे लावारिस हालत में मिली कार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: February 19, 2020 2:28 am IST

खरगोन । जिले के महेश्वर के व्यापारी अमित कुमरावत , पत्नी और दो छोटी बच्चियों समेत पिछले दो दिनों से लापता हैं। करही में ऑटो मोबाईल व्यवसायी अमित कुमरावत 16 फरवरी को होशंगाबाद के सिवनी मालवा ससुराल से अपने घर महेश्वर के लिए निकले थे। दो दिन बीत जाने के बाद भी वे महेश्वर नही पहुंचे हैं। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की मगर कोई सुराग नही लग पाया है।

ये भी पढ़ें- 4 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल, डीजल के भाव में भी होगी कमी, जा…

इस बीच परिजनों को जानकारी मिली है कि अमित की कार हरदा जिले के हंडिया में नर्मदा किनारे लावारिस हालत में मिली है। परिजनों ने हंडिया थाने में चारों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें- गर्दिश में कन्हैया कुमार के तारे, एक युवक ने​ फिर फेंका चप्पल, कहा-…

महेश्वर में अमित के परिजन परेशान हैं। परिजनों ने बताया कि अमित अपनी साली की शादी में सिवनी मालवा गए थे। वे वापस महेश्वर के लिए निकले थे । फिलहाल उनका कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है।

 
Flowers