नई दिल्ली: शिक्षा क्षेत्र में सरकार चाहे भले कितने ही दावे करे, लेकिन ढोल की पोल कहीं न कहीं खुल ही जाती है। जी हां नीति आयोग ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित देश के सभी राज्यों की ‘स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स’ जारी की है। जारी इंडेक्स के अनुसार पहले पायदन पर केरल ने कब्जा जमाया है तो सबसे आखिरी स्थान पर उत्तर प्रदेश का नाम है।
वहीं, अगर जारी सूची में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के स्थानों की बात करें तो छत्तीसगढ़ 13वें और मध्यप्रदेश 15 स्थान पर है। इस लिहाज से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में शिक्षा का स्तर कैसा है। आपको बता दें कि नीति आयोग ने 2016-17 के आंकड़ों के आधार पर इस इंडेक्स को तैयार किया है। इसमें स्कूली विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता बढ़ाने के प्रयासों के मूल्यांकन पर जोर दिया गया है।
Read More: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- RSS नेताओं का अविवाहित होना ही हनीट्रैप का बड़ा कारण
वहीं, सूत्रों के हवाले जानकारी मिली है कि जिन छोटे राज्यों की रैंकिंग अलग से की गयी है उनमें आठ राज्य-मणिपुर, त्रिपुरा, गोवा, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/EquGC6Hj9WY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>