नई दिल्ली । निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाने के लिए मेरठ निवासी पवन जल्लाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल पहुंच गया है । पवन सोमवार 2 मार्च को मानवरूपी पुतलों को फांसी पर लटकाने का अभ्यास करेगा। 3 मार्च को तिहाड़ जेल में फांसी देने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
ये भी पढ़ें- IB कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत पर भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हमल…
रविवार शामको पवन जल्लाद तिहाड़ जेल पहुंच गया। इससे पहले जल्लाद को 20 जनवरी को तिहाड़ जेल में बुलाया गया था। उसने एक दिन तिहाड़ में रुककर मानवरूपी पुतलों को फांसी पर लटकाने का अभ्यास भी किया था। लेकिन फांसी टलने से पवन को मेरठ लौटना पड़ा। अब पटियाला हाउस कोर्ट के नए डेथ वारंट के अनुसार निर्भया के चारों दोषियों को तीन मार्च सुबह फांसी पर लटकाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- महिलाओं- बच्चों को आगे कर हिंसा फैलाई, कुदाल, बेलचा- फावड़े से किया …
बता दें कि दिल्ली सहित हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि में कोई अधिकृत जल्लाद नहीं है। उत्तर प्रदेश की मेरठ जेल में पवन और लखनऊ जेल में इलियास जल्लाद हैं।
मनमोहन एक झलक
2 hours ago