नई दिल्ली: निर्भया कांड के 4 दोषियों में से एक अक्षय ठाकुर की याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। मामले में सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कहा जा रहा है कि कोर्ट दोपहर 1 बजे अपना फैसला सुनाएगा।
सुनवाई के दौरान दोषी अक्षय के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि उसे फांसी इसलिए दी जा रही है क्योंकि वह गरीब है। साथ ही वकील ने मामले में हुई जांच पर भी सवाल उठाए।
2012 Delhi gang rape case: Lawyer arguing for convict Akshay Kumar Singh, says before SC – On the first dying declaration, she (2012 Delhi gang rape victim) couldn’t name anyone as the accused, who had committed the offence. The cause of death was Septicemia and drug overdose. https://t.co/C8vnhmyF0c
— ANI (@ANI) December 18, 2019
Read More: CAA के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को थमाया नोटिस, मांगा जवाब
दोषी अक्षय के वकील एपी सिंह ने आगे कहा कि जब देश मे इतने लोगों की फांसी लंबित है दया याचिका दाखिल होने के बाद भी तो उनको ही लटकाने की जल्दी और हड़बड़ी क्यों? ये प्रेशर में हो रहा है। वकील ने मुख्य गवाह अमरिंदर पांडे पर सवाल उठाया और कहा कि मामले में उनके सबूत और प्रस्तुतियां अविश्वसनीय हैं।
2012 Delhi gang rape case: Dr AP Singh, lawyer arguing for convict Akshay Kumar Singh, says before Supreme Court – “Forged reports were prepared. Akshay Kumar Singh was falsely implicated in the case. All was fabricated to book him”. https://t.co/C8vnhmyF0c
— ANI (@ANI) December 18, 2019
Read More: 15 लाख की रिश्वत लेते सब इंजीनियर रंगे हाथों पकड़ाया, उप पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
वहीं, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि दोषी किसी भी रहम का हकदार नहीं है, उसे तुरंत फांसी दी जानी चाहिए। तमाम तर्कों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जो आज दोपहर 1 बजे ही सुनाया जाएगा।
Read More: दिल्ली में धारा 144 लागू, प्रदर्शनकारियों से निपटेगी पुलिस
2012 Delhi gang rape case: Supreme Court to pronounce the order at 1 PM today. The court is hearing the review petition of Akshay Kumar Singh, one of the convicts in the case. pic.twitter.com/v9BOiYIo57
— ANI (@ANI) December 18, 2019
नहीं रहे मशहूर अभिनेता श्रीराम लागू, 92 साल की उम्र में निजी अस्पताल में ली अंमित सांस