कैफे में देर रात शराब की पार्टी, नशे में धुत युवक-युवतियों में बढ़ा विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस तो... | Late night liquor party in the cafe, intoxicated youth-youth dispute escalates, police reached the spot…

कैफे में देर रात शराब की पार्टी, नशे में धुत युवक-युवतियों में बढ़ा विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस तो…

कैफे में देर रात शराब की पार्टी, नशे में धुत युवक-युवतियों में बढ़ा विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस तो...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: December 26, 2020 8:11 am IST

इंदौर। तमाम कोशिशों के बावजूद भी पुलिस और प्रशासन कोविड-19 के उल्लंघन को नहीं रोक पा रहे हैं। देर रात की पार्टी हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला कनाडिया थाना क्षेत्र का है जहां देर रात एक कैफे में जमकर शराब परोसी जा रही थी, वहीं शराब के नशे में धुत युवती आपस में भिड़ रहीं थी, सूचना के बाद जब मौके पर पहुंची पुलिस के कान खड़े हो गए, जहां बड़ी संख्या में युवा और युवती आपस में शराब के नशे में एक दूसरे से विवाद करते नजर आए।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता बोले- PM मोदी दाढ़ी बढ़ाकर बनना चाह रहे हैं रविन्द्र नाथ टैगोर, CM शिवराज को लेकर कही…

घटना में दो थानों का बल विवाद सुलझाने में लग गया तो वहीं बताया जा रहा है कि इस कैफे के शुभारंभ में फ्री एंट्री रख शराब की पार्टी की जा रही थी, फिलहाल पुलिस ने मैनेजर को तलब कर कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के भीड़ लगाने और कोविड-19 उल्लंघन के तहत धारा 188 में प्रकरण पंजीबद्ध करने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ेंः धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहीं ट्रेनें, इस शहर से राजस्थान जाने वाली ट्…

 
Flowers