कल से रात 9 से सुबह तक पूरे नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा नाइट कर्फ्यू, गुजरात सरकार ने लिया फैसला | Night Curfew in Ahmedabad from 9pm to 6am due to Coronavirus Cases in Gujarat

कल से रात 9 से सुबह तक पूरे नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा नाइट कर्फ्यू, गुजरात सरकार ने लिया फैसला

कल से रात 9 से सुबह तक पूरे नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा नाइट कर्फ्यू, गुजरात सरकार ने लिया फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: November 19, 2020 2:25 pm IST

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए अहमदाबाद निगम प्रशासन ने 20 नवंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।

Read More: टिकाऊ VS बिकाऊ वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- जनता ने इसका जवाब कांग्रेस को दिया है… उपचुनाव जनता की जीत है

मिली जानकारी के अनुसार पूरे नगर निगम क्षेत्र में 20 नवंबर से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा। यानि कल से रात 9 बजे के बाद लोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे, लोग सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही घर से बाहर निकल सकेंगे।

Read More: 5 हजार करोड़ घोटाले के आरोपी पूर्व OSD समुद्र सिंह गिरफ्तार, 1 साल से था फरार

गुजरात प्रशासन ने कहा है कि राज्य सरकार ने अहमदाबाद में 20 नवंबर से रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रोजाना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। यह फैसला तक तक लागू रहेगा, जब तक गुजरात में कोरोना वायरस की स्थिति बेहतर नहीं हो जाती है।

Read More: सलमान खान ने खुद को किया आइसोलेट, ड्राइवर और 2 स्टाफ पाए गए हैं कोरोना संक्रमित

बता दें कि गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,281 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,642 हो गई थी। वहीं, राज्य में 1274 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए थे। विभाग ने बताया था कि बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,823 हो गई।

Read More: BJP का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ, 10 विषयों पर 10 विशेषज्ञ दे रहे ट्रेनिंग, शाम को पहुंच सकते हैं सिंधिया

 
Flowers