दंतेवाड़ा: झीरम घाटी कांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एनआईए ने झीरम घाटी कांड में शामिल नक्सलियों की तस्वीरें सार्वजनिक की है। बताया जा रहा है कि एनआईए इस घटना में शामिल नक्सलियों की फोटो जगह जगह चस्पा कर रही है। फोटो के साथ इनामी की राशि का भी पोस्टर में जिक्र किया गया है। वहीं, दूसरी ओर भूपेश सरकार द्वारा गठीत एसआईटी की टीम मामले में जांच कर रही है।
Read More: दीपिका ने पति रणवीर को लेकर कही ये बात, जानकर फैंस को लगेगा बड़ा झटका
गौरतलब है कि बीते दिनों झीरम घाटी मामले को लेकर एनआईए ने इनाम की घोषणा की थी। इस वारदात को अंजाम देने वालें नक्सलियों पर एनआईए ने 50 हजार रुपए से लेकर सात लाख रुपए तक इनाम का ऐलान किया है। साथ ही नक्सलियों के बारे में सूचना देने वालों के लिए भी नगद इनाम की घोषणा की गई है। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
Read More: याद है न वो पीली साड़ी वाली पोलिंग ऑफिसर, इस बार गुलाबी रंग में आई नजर…देखिए तस्वीरें
बता दें कि बस्तर के झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर कर दिया था। इस घटना में नक्सलियों ने तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, महेन्द्र कर्मा, विधायक दिनेश पटेल सहित 29 लोगों की हत्या कर दी थी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/sG52410uSKA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>