किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी, पीएम मोदी ने 9 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ की राशि ट्रांसफर की | Next installment of Kisan Samman Nidhi scheme released, PM Modi transfers 18,000 crore to 9 crore farmer beneficiaries accounts

किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी, पीएम मोदी ने 9 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ की राशि ट्रांसफर की

किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी, पीएम मोदी ने 9 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ की राशि ट्रांसफर की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: December 25, 2020 7:44 am IST

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी की, प्रधानमंत्री ने 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की है। इसके बाद पीएम ने कई राज्यों के किसानों को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान कहा कि ‘कुछ लोग ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि आपकी फसल का कोई कांट्रैक्ट करेगा तो जमीन भी चली जाएगी। इतना झूठ बोल रहे हैं। बिना तथ्य और तर्क के राजनीति हो रही है।

ये भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी जयंती विशेषः पत्रकार से प्रधानमंत्री बनने की कहानी, प्रमुख भाषण और कविताएं..यहां पढ़िए

पीएम ने कहा कि हमने ऐसी व्यवस्था बनाया कि बिना किसी बिचौलिए और कमीशन के किसानों को उनके खाते में पैसा मिले। किसानों तक पैसा पहुंचाने में कोई हेराफेरी नहीं हुई। केंद्र की मदद बंगाल के किसानों को नहीं मिल रही। पीएम ने कहा कि बंगाल सरकार ने इस योजना को रोक दिया। बंगाल के किसानों को राजनीति के कारण लाभ नहीं मिला। मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई.बहनों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बंगाल की सरकार के राजनीतिक कारणों से उनके राज्यों के किसानों को पैसे नहीं मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः एक बैग नोट होटल के कमरे में उड़ाया, भारतीय मुद्रा अप…

पीएम ने इस दौरान लोगों को क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं भी दी। किसानों के जीवन में खुशी, हम सभी की खुशी बढ़ा देती है। सभी देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि क्रिसमस का ये त्योहार विश्व में प्रेम, शांति और सद्भाव का प्रसार करे।

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=315&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F1236301790104815%2F&show_text=false&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>

 
Flowers