अब नक्सली नेता पापा राव की मौत की खबरें तेज, हाल में माओवादियों के शीर्ष कमांडर रमन्ना की हुई थी मौत | News of Naxalite leader Papa Rao's death intensified

अब नक्सली नेता पापा राव की मौत की खबरें तेज, हाल में माओवादियों के शीर्ष कमांडर रमन्ना की हुई थी मौत

अब नक्सली नेता पापा राव की मौत की खबरें तेज, हाल में माओवादियों के शीर्ष कमांडर रमन्ना की हुई थी मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: January 23, 2020 7:57 am IST

जगदलपुर, छत्तीसगढ़। माओवादियों के शीर्ष कमांडर रमन्ना की मौत के बाद एक और बड़े नक्सल नेता पापा राव की मौत की खबर आ रही है। पापा राव किस्टाराम इलाके का ही रहने वाला आदिवासी नेता है, लेकिन दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी में बड़ा नाम है। लंबे समय से कई बड़े नक्सल हमलों में मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट में पापा राव का नाम सबसे ऊपर है।

पढ़ें- पैन और आधार को लिंक करने को अब आई ये खबर, गुजरात HC ने कहा- रद्द नहीं होगा PAN कार्ड

हिड़मा से ज्यादा घटनाओं को अंजाम देने में पापा राव को मास्टरमाइंड माना जाता है। इससे पहले भी पापा राव की मौत को लेकर कई बार अफवाहें उड़ती रही, लेकिन पापा राव ने इसका खंडन करते हुए खुद सामने आकर अपना इंटरव्यू देकर साफ किया कि उसकी मौत नहीं हुई है और लगातार माओवादियों के संघर्ष में शामिल रहेगा।

पढ़ें- IBC24 की खबर का असर: निलंबित हुए आवदकों से पैसे मां..

खास बात यह कि जिस समय माओवादियों के खिलाफ मल्टी प्रोन स्ट्रेटजी के तहत एसआरपी कल्लूरी ऑपरेशन चला रहे थे और कई बड़े माओवादी नेताओं से जुड़ी कई अफवाहें बाजार में थी उस दौरान पापा राव ही अकेले खुलेआम कैमरे के सामने आकर बयान देने वाला नेता था। इसलिए पार्टी में उसका कद काफी मजबूत माना जाता है और बड़े चेहरे के रुप में पापा राव लंबे समय से सक्रिय हैं, फिर खबर यह आ रही है कि लंबी बीमारी और किडनी में इन्फेक्शन की वजह से उसकी मौत हुई है। अब तक माओवादी संगठन ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन अगर पापा राव की मौत होती है तो माओवादियों को बड़ा झटका लगना तय है।

पढ़ें- 20 हजार रुपए रिश्वत लेते धरा गया एसडीओपी, लोकायुक्त…

छुड़ाए गए अगवा कारोबारी