नवविवाहिता मामी का दिल आ गया भांजे पर, पति को छोड़कर रचा ली शादी, देखें फिर क्या हुआ | Newly married maternal uncle's heart fell on the nephew got married leaving husband see what happened then

नवविवाहिता मामी का दिल आ गया भांजे पर, पति को छोड़कर रचा ली शादी, देखें फिर क्या हुआ

नवविवाहिता मामी का दिल आ गया भांजे पर, पति को छोड़कर रचा ली शादी, देखें फिर क्या हुआ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: July 2, 2021 1:48 pm IST

ब‍िहार।  जमुई ज‍िले में समाज के नियमों के खिलाफ एक मामला सामने आया है। इलाके में समाज की परवाह ना करते हुए  एक मामी ने अपने ही भांजे से ब्याह रचा लिया । दरअसल मामी को अपने ही  भांजे से प्यार हो गया था । इसके बाद दोनों ने भाग कर शादी कर ली है।

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना के 46,617 नए मामले, मरीजों के ठीक हो…
 
जमुई ज‍िले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर साह टोला में ये मामला सामने आया है। बता दें कि जिस महिला ने ये कारनामा किया है उसकी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद मामी और उसके भांजे की आंखें चार हो गई, इसके बाद दोनों ने दुनिया की परवाह किए बिना भाग कर शादी कर ली है। अब मामी और भांजे के शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: मंच पर गिरने को लेकर बोले ऊर्जा मंत्री तोमर, ‘हो सकता है मुझे अहंकार आया हो..इसलिए यह घटना हुई’
    
जानकारी के मुताबिक, लखीसराय के चानन प्रखंड अंतर्गत मननपुर गांव की निवासी युवक की शादी झाझा थाना के डुमरमोह गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद रतनपुर साह टोला निवासी चंदन साह अपने ननिहाल मननपुर आता जाता रहता था।  इसी बीच मामी-भांजे की आंखे चार हो गई। दोनों के बीच इस तरह के संबंध बन गए कि दोनों ने लोकलाज और समाज के नियम कायदों को ताक में रखकर अपने रिश्ते को परवान चढ़ाया । एक रात दोनों ने भागकर मंदिर में जाकर शादी कर ली है। इलाके में इस शादी के चटखारे लेकर

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भी महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, अब 14.2 किग्रा सिलेंडर के लिए

 
Flowers