तीन IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, स्वास्थ्य विभाग की सचिव बनी शहला निगार, रीना कंगाले को अतिरिक्त प्रभार | New responsibility to three IAS officers, Shehla Nigar becomes Secretary of Health Department, additional charge to Reena Kangale

तीन IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, स्वास्थ्य विभाग की सचिव बनी शहला निगार, रीना कंगाले को अतिरिक्त प्रभार

तीन IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, स्वास्थ्य विभाग की सचिव बनी शहला निगार, रीना कंगाले को अतिरिक्त प्रभार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: March 30, 2021 2:11 pm IST

रायपुर। IAS शहला निगार को नई जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव बनाया गया है, वहीं रीना बाबासाहेब कंगाले को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गिनाए कोरोना फैलने के कारण, राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप

इनके अलावा IAS कुमार लाल चौहान को अपर आयुक्त बनाया गया है, उन्हें बिलासपुर संभाग का अपर आयुक्त बनाया गया है, सरगुजा संभाग के अपर आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अब तक प्रदेश के इन 8 जिलों में लागू हुआ नाइट कर्फ्यू, अनुशासन तोड़न…

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers