अब मिनटों में रायपुर से पहुंचेंगे अहमदाबाद, शरू होगी नई फ्लाइट, इन शहरों के लिए भी ​इंडिगो ने जारी किया शेड्यूल | New flights to these three cities will start in Raipur, IndiGo released schedule

अब मिनटों में रायपुर से पहुंचेंगे अहमदाबाद, शरू होगी नई फ्लाइट, इन शहरों के लिए भी ​इंडिगो ने जारी किया शेड्यूल

अब मिनटों में रायपुर से पहुंचेंगे अहमदाबाद, शरू होगी नई फ्लाइट, इन शहरों के लिए भी ​इंडिगो ने जारी किया शेड्यूल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: August 17, 2020 1:37 pm IST

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच शुरु हुई घरेलू विमान सेवा के तहत रायपुर अभी 6 शहरों से हवाई सेवा के माघ्यम से जुड़ा है। अगले हफ्ते तीन नए शहर रायपुर से हवाई सेवा से जुड़ जाएंगे। निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने रायपुर से भुवनेश्वर,अहमदाबाद और लखनऊ के लिए सीधी विमान सेवा शुरु करने का शेड्यूल जारी किया है।

Read More News: निजी अस्पताल का कारनामा, बिना सुरक्षा इंतजाम किए भेज दिया कोरोना संक्रमित शव, अंतिम संस्कार के लिए वसूली मोटी रकम 

शेड्यूल के मुताबिक 25 अगस्त से ये विमान सेवा शुरु होगी। हफ्ते में तीन दिन इसका संचालन किया जाएगा। रायपुर एयरपोर्ट से विमानन कंपनी को अनुमति मिल गई है। लेकिन बाकी तीन शहरों से अनुमति मिलना बाकी है। हालांकि ट्रैवल एजेंट्स और एयरपोर्ट एडवाईजरी कमेटी के सदस्य कीर्ति व्यास के मुताबिक अहमदाबाद और लखनऊ से विमान सेवा की मांग काफी लंबे समय से की जा ही थी।

Read More News:  संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के साथ हुआ मंथन

यात्रियों का रेस्पांस इस सेक्टर के लिए काफी रहेगा। इस लिहाजा से उन्हें विश्वास है की तीनों एयरपोर्ट से क्लियरेंस मिल जाएगा और 25 अगस्त से विमान सेवा शुरु हो जाएगी।

Read More News:  आज से ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा, दो पालियों में होगा एग्जाम