पिता-बेटी हत्याकांड में नया खुलासा, व्यापारी ने इस तरह रची थी अपनी हत्या की साजिश, देंखे पुलिस की थ्योरी | New disclosures in father-daughter murder case The businessman had created such a plot of his own murder See the police theories

पिता-बेटी हत्याकांड में नया खुलासा, व्यापारी ने इस तरह रची थी अपनी हत्या की साजिश, देंखे पुलिस की थ्योरी

पिता-बेटी हत्याकांड में नया खुलासा, व्यापारी ने इस तरह रची थी अपनी हत्या की साजिश, देंखे पुलिस की थ्योरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : July 31, 2019/3:42 pm IST

सागर। जिले में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। सागर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक कार के अंदर दो लोगों की लाश मिली थी। लाश सीमेंट व्यापारी ब्रजेश चौरसिया और उसकी बेटी महिमा चौरसिया की थी ।
सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक ब्रजेश चौरसिया ने शूटर की मदद से खुद की और अपनी बेटी की हत्या की साजिश रची थी। ब्रजेश चौरसिया कर्ज के बोझ तले दबा था । सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र 17 जुलाई को एक कार में सीमेंट व्यापारी बृजेश चौरसिया और उसकी बेटी महिमा चौरसिया की मिली लाश के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। पुलिस की कहानी के अनुसार कर्ज के बोझ तले दबे ब्रजेश चौरसिया ने शूटर की मदद से खुद की और बेटी की हत्या की साजिश रची थी,बिहार निवासी शूटर रंजन को पुलिस ने गिरफ्त कर लिया है, पुलिस की कहानी में कई पेंच,कई तथ्यों की जांच बाकी है।

ये भी पढ़ें- राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास, मत विभाजन में मोदी सरकार को मिली बड़… 

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार सीमेंट व्यापारी ब्रजेश चौरसिया पर डेढ़ से दो करोड़ रुपये का कर्ज था,बैं क के अलावा ब्रजेश ने शहर के सूदखोरों से कर्ज ले रखा था जिनसे ब्रजेश परेशान था, ब्रजेश ने बिहार के रहने वाले रंजन के माध्यम से पूरे परिवार सहित खुद की हत्या की साजिश रची थी,पुलिस की कहानी के अनुसार शूटर रंजन ने बताया कि ब्रजेश ने बोला था कि किसी दुश्मन को मारना है, घटना की रात ब्रजेश ने सूटर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित घटनास्थल पर बुलाया और कहा कि कार में दो महिलाएं हैं, उन्हें मारना है, कार में आगे की सीट पर ब्रजेश की बेटी बैठी थी शूटर ने उसे गोली मार दी । पुलिस के अनुसार ब्रजेश के साथ कार में सवार उसकी पत्नी और बेटी को ब्रजेश ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोली मिला दी थी। इसलिए ब्रजेश की पत्नी पीछे की सीट पर लुढ़की हुई थी जो शूटर को नहीं दिखी, बेटी महिमा को गोली मारने के बाद शूटर कुछ दूरी पर ब्रजेश खड़े ब्रजेश के पास पहुंचा और बताया कि उसने काम कर दिया है।

ये भी पढ़ें- रेलवे में सुस्त कर्मचारियों को दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, 3 ला…

ब्रजेश ने शूटर से पिस्टल ली और कहा कि में कार में देख कर आता हूं, बहुत देर बाद जब ब्रजेश बापस नहीं पहुंचा तो शूटर कार के पास गया जहां ड्राइविंग सीट पर ब्रजेश बैठा दिखा, शूटर ने कार का दरवाजा खोला तो ब्रजेश मरा हुआ मिला और पिस्टल जमीन पर गिर गई जिसे उठाकर शूटर रंजन भाग गया।
पुलिस के अनुसार इस घटना में दो पिस्टल का उपयोग हुआ है। अभी एक पिस्टल बरामद होने बाकी है, कर्जदारों से परेशान ब्रजेश चौरसिया ने घटना के एक दिन पहले अपने कर्मचारी के हाथ से अपने मामा के पास एक पत्र पहुंचाया था । जिसमें सूदखोरों के नाम लिखे थे और उन्हें प्रताड़ित होना लिखा था।

ये भी पढ़ें- धारा 35-ए पर होने जा रही निर्णायक बैठक ! केंद्रीय मंत्रियों सहित कश…

फोरेंसिक जांच,शूटर के बयान और परिस्थितियों के आधार पर पुलिस इसी नतीजे पर पहुंची की ब्रजेश ने परिवार सहित खुद की हत्या की साजिश रची थी, इन सनसनी खेज घटना पर पूरे शहर की निगाहें थी ,अपराध की कहानियों में यह मामला एक बेहद उलझा हुआ मामला था जिसमें कई सवाल अभी भी उलझे हुए हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NJS0pPsYxrc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>