कोरबा में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, जमाती के संपर्क में आने से संक्रमित होने की जताई गई संभावना | New corona positive patient found in Korba There is a possibility of getting infected due to contact with Jamati

कोरबा में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, जमाती के संपर्क में आने से संक्रमित होने की जताई गई संभावना

कोरबा में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, जमाती के संपर्क में आने से संक्रमित होने की जताई गई संभावना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: April 9, 2020 1:30 am IST

कोरबा।  छत्तीसगढ़ को कोरबा में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरबा के  कटघोरा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। तबलीगी जमात में शामिल हुए किशोर के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमण की संभावना जताई गई है।

बुधवार को किशोर का सैंपल लिया गया था,जो पॉजिटिव निकला है। मरीज को रायपुर एम्स भेजने की तैयारी कर ली गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।  प्रदेश में अबतक कुल 11 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो ठीक हो चुके हैं। अब छत्तीसगढ में कुल दो कोरोना पॉजिटव मामले हैं।

ये भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो हो जाइए सावधान, कोरोना वायरस के 20 ह…

छत्तीसगढ़ में कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है। वहीं प्रशासन भी अपनी तरफ से हरसंभव उपाय कर रहा है। कोरबा में कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए कलेक्टर किरण कौशल ने जिले में लॉकडाउन तक सभी गैर जरुरी दुकानों व प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं स्थानीय प्रशासन लगातार कोरोना संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें- निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों को मिलेंगे 6000 रुपए! लॉक डाउन के…

इससे पहले कोरबा में विदेश यात्रा से लौटे हर व्यक्ति की पहचानकर उसकी जांच की जा रही थी। इसी परीक्षण में एक युवक में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला था। कोरोना पॉजिटिव कोरबा का ही रहने वाला था । कोरोना वायरस से संक्रमित ये युवक पढ़ाई करने विदेश गया था । हालांकि पीड़ित युवक अब कोरोना वायरस से उबर गया है। रायपुर एम्स में इलाज के बाद कोरोना पॉजीटिव युवक स्वस्थ होकर जब कोरबा पहुंचा तो उसके आने की खबर मिलते ही रामसागरपारा के साथ ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। वार्डवासी उनके स्वागत के लिए घरों से बाहर निकल आए। परिजनों के साथ ही वार्डवासी भी ताली-थाली, घंटी व शंख बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

ये भी पढ़ें –देश में बढ़ सकता है लॉक डाउन, पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग…

दरअसल रामसागरपारा वार्ड में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद क्षेत्र के साथ ही जिले में हड़कंप मच गया था। प्रशासन, निगम व स्वास्थ्य अमला वार्ड को अपने कब्जे में लिया है। वार्ड के सारे प्रवेश द्वारा को सील कर दिया गया था। रामसागरपारा वार्ड में रहने वाले करीब पांच हजार लोग अभी पूरी तरह से लॉकडाउन हैं। कॉलोनी को सेनिटाइज करने का काम भी किया जा रहा है। संक्रमित युवक 18 मार्च को लंदन से कोरबा आया था। इलाज के बाद युवक के स्वस्थ होकर लौटने की खबर से क्षेत्र के साथ ही प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।