रायपुर और बलौदाबाजार के इन क्षेत्रों से मिले नए कोरोना मरीज, प्रदेश में आज अब तक आए 27 नए मामले | New corona patients found from these areas of Raipur and Balodabazar, 27 new cases reported so far in the state

रायपुर और बलौदाबाजार के इन क्षेत्रों से मिले नए कोरोना मरीज, प्रदेश में आज अब तक आए 27 नए मामले

रायपुर और बलौदाबाजार के इन क्षेत्रों से मिले नए कोरोना मरीज, प्रदेश में आज अब तक आए 27 नए मामले

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: June 6, 2020 10:33 am IST

रायपुर । रायपुर में आज मिले चार मरीजों के विषय में बताया गया है कि एक मरीज धरसींवा का है जो कि हरियाणा से लौट कर आया था। धरसींवा का एक मरीज हरियाणा से  लौटा था. अभनपुर वाला मरीज रायगढ़ से लौटा था और मोवा में मिला मरीज सरकारी अस्पताल में लैब टेक्निशियन था, एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: रायपुर में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अंबिकापुर में रिपोर्ट आने के पहले ही क्वारंटाइन सेंटर स…

वहीं बलौदाबाजार में एक ही क्वारंटाइन सेंटर से 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।ये सभी मरीज लवन विकासखंड के धाराशिव क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे। मरीजों में मरीजों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। सभी को रायपुर ले जाने की तैयारी जा रही है।

ये भी पढ़ें: 7 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला, प्रशासन ने आरोपी के घर को किया…

बता दें कि दिनभर में आज अब तक 27 मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं रायपुर एम्स में दो मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा 12 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार से प्रदेश में अब ​एक्टिव केस की संख्या 674 है।

ये भी पढ़ें: अनलॉक-1 में मस्जिद, मदरसा, दरगाह और कब्रिस्तान के लिए एडवाइजरी जारी…