भोपाल। भोपाल के टीटीनगर में साढ़े तीन सौ एकड़ जमीन में बनने जा रही स्मार्ट सिटी को लेकर नया खाका तैयार किया गया है। प्रदेश सरकार की पहल पर तैयार हुए खाके में स्मार्ट सिटी डवलप होने पर इस एरिया में ओपन स्पेस के साथ ग्रीन बेल्ट का दायरा बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें: बजट से पहले शिक्षाकर्मियों की सीएम भूपेश से अनोखी गुहार, दिलाया “किरिया के सुरता”
स्मार्ट सिटी कंपनी के अनुसार टीटीनगर में अभी ग्रीन बेल्ट और ओपन स्पेस 21 प्रतिशत है। प्लानिंग इस तरह की गई है कि ग्रीन बेल्ट और ओपन स्पेस दोगुना बढ़कर 43 प्रतिशत हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेेस का फैन बताकर घर में दाखिल हुए आयकर अफसर, …
सरकार का कहना है कि स्मार्ट सिटी ही नहीं बल्कि हर इलाकों का विकास इसी तर्ज पर किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी में भी इसके प्रावधान किए गए हैं। तो बीजेपी का कहना है कि अधिकारी पेड़ काटकर सीधे तौर पर गुमराह कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रंप का भारत दौरा, इधर पाक पीएम इमरान हुए चिंतित,…
Follow us on your favorite platform: