छत्तीसगढ़ में बनेगा नया 'कृषि कानून', मंत्री चौबे बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता, अन्नदाताओं को नहीं होगा नुकसान | New 'agricultural law' will be made in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बनेगा नया ‘कृषि कानून’, मंत्री चौबे बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता, अन्नदाताओं को नहीं होगा नुकसान

छत्तीसगढ़ में बनेगा नया 'कृषि कानून', मंत्री चौबे बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता, अन्नदाताओं को नहीं होगा नुकसान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: October 12, 2020 11:25 am IST

रायपुर: मोदी सरकार के नए कृषि कानून को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। बीते दिनों पंजाब और हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने ‘खेती बचाओ रैली’ निकाली गई थी। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने नया कृषि कानून बनाने का निर्णय किया है। सरकार ने नए कृषि कानून के लिए सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई थी, जिसमें गहन मंथन किया गया है। बैठक के बाद कृष मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया को जानकारी दी है।

Read More: यौन अपराधों से संबंधित प्रकरणों की जल्द सुनवाई के लिए CM भूपेश बघेल ने HC के मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र, जताई चिंता

मंत्री चौबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के किसानों के हित को ध्यान रखते हुए नया कृषि कानून तैयार कर रही है। केंद्र सरकार की कृषि कानून से किसानों को नुकसान होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए नियम तैयार करेगी। यह फैसला सीएम भूपेश बघेल ने लिया है। हमें कृषि कानून बनाने से कोई नहीं रोक सकता है, क्योंकि संविधान के तहत यह कृषि राज्य का विषय है। केंद्र सरकार के कानून से कालाबाजारी जमाखोरी बढ़ेगी और किसान अपने ही खेत में मजदूर बन जाएंगे।

Read More: महिला अधिकारी से एक साल तक हवस पूरी कर दे दिया तलाक, 20 लाख रुपए कर गया हजम! 5 महीने से दर दर भटक रही पीड़िता

बता दें कि बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअल किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि हम छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए नया कानून बनाएंगे। हमें किसानों की चिंता है। कांग्रेस पार्टी को देश के किसानों की चिंता है। राहुल गांधी कोरोना काल में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएम ने किसान न्याय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दो​ किश्त किसानों को भुगतान किया है। अब तीसरी किश्त राज्य स्थापना दिवस के मौके भुगतान किया जाएगा। 

Read More: मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची जारी, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश समेत 30 नेताओं को मिली जिम्मेदारी