अजब प्रेम की गजब कहानी: भांजे को हुआ मामी से प्यार, फिर रहने लगे साथ, परिजनों ने बुलाई पुलिस तो दोनों ने की मौत को गले लगाने की कोशिश | Nephew fell in love with maternal aunt in Bhind Madhya Pradesh

अजब प्रेम की गजब कहानी: भांजे को हुआ मामी से प्यार, फिर रहने लगे साथ, परिजनों ने बुलाई पुलिस तो दोनों ने की मौत को गले लगाने की कोशिश

अजब प्रेम की गजब कहानी: भांजे को हुआ मामी से प्यार, फिर रहने लगे साथ, परिजनों ने बुलाई पुलिस तो दोनों ने की मौत को गले लगाने की कोशिश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: May 17, 2020 6:14 pm IST

भिंड: जिले से प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक अपनी ही मामी को दिल दे बैठा। वहीं, भांजे के इश्क में पागल प्रेमिका मामी 13 मई से अपने पति का घर छोड़ ढेड़ साल के बच्चे को साथ लेकर प्रेमी भांजे के घर भिंड के बरुआ नगर में रह रही थी। लेकिन जब बात परिजनों को पता चली तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद प्रेमी से जुदाई के डर में प्रेमिका ने खुदकुशी करने के इरादे से अपना गला काट लिया। जब यह नजारा प्रेमी भांजे ने देखा तो उसने उसी चाकू से खुद का हाथ काट लिया। इसके बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिकाओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 6 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, पिछले 12 घंटे में मिले 25 नए मामले आए सामने

दरअसल भिंड के चरथर गांव का रहने बाला रामू जाटव ग्वालियर के बिरलानगर में रहने बाले मामा हरि सिंह जाटव के घर आना जाना था। 6 साल पहले रामू जाटव को अपनी मामी सुनीता से प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे। एक दिन सुनीता मामी और भांजे रामू का प्यार परवान चढ़ गया। दोनों की प्रेम की निशानी सुनीता ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। दोनों की प्रेम कहानी का पता रामू के मामा हरि जाटव को लग गया। हरि जाटव ने पत्नी सुनीता जाटव के साथ मारपीट कर दी।

Read More: IRCTC ने बदला टिकट बुकिंग का नियम, यात्रियों को भरना होगा ऐसा सहमति पत्र..देखिए

13 मई को सुनीता जाटव अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे के साथ ग्वालियर से भिंड भाग आई। रास्ते मे सुनीता ने अपने प्रेमी भांजे रामू जाटव को फोन पर बुला लिया। रामू जाटव ने अपनी मामी सुनीता को बरुआ नगर इलाके में किराये से मकान लेकर रहने लगा। आज रविवार को प्रेमी भांजा रामू सिलेंडर भरबाने के लिए घर से निकला। बाजार में रामू के परिजनों ने उसे देख लिया और चुपचाप रामू का पीछा कर उसके घर पहुच गए। रामू के परिजनों ने पुलिस को बुलाया तो प्रेमी भांजे से जुदाई के डर से मामी ने धारदार चाकू से गला रेत लिया। प्रेमिका की हालत देख प्रेमी ने सुनीता से चाकू छीनकर खुद का गला काटने का प्रयास किया। परिजनों ने चाकू छुड़ा लिया। हाथ मे चाकू लगने से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ मामी प्रेमिका की हालत गभीर बनी हुई है।

Read More: 31 मई तक बंद रहेंगे छत्तीसगढ़ के बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब, आदेश जारी