काठमांडू: भारत के साथ लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच नेपाल में राजनीतिक हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बात प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे तक आ पहुंची है। इसी बीच सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति बिद्या देवी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। वहीं, खबर यह भी है कि पीएम ओली ने मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई गई है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी पीएम ओली ने राष्ट्रपति बिद्या भंडारी से मुलाकात की थी।
Read More: प्रदेश में फिर हुए कई IPS और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले..देखिए सूची
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओली नाराज नेताओं में से कुछ मनाने उनके घर तक जा रहे हैं। हालांकि, मुख्य विरोधी पुष्प कमल दहल प्रचंड से उन्होंने अपने घर ही तीन घंटे मुलाकात की। एनसीपी की दूसरी विंग के नेताओं से भी प्रचंड ने बातचीत की थी।
बता दें कि भारत के साथ नक्शा विवाद होने के बाद से ही पार्टी में केपी ओली के खिलाफ माहौल बनना शुरू हो गया था। पार्टी के नेताओं ने पहले केपी ओली से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा और फिर पार्टी प्रमुख पद छोड़ने की बात कही। जिस वक्त केपी ओली राष्ट्रपति से मुलाकात कर रहे थे, तब कम्युनिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक उनकी गैर मौजूदगी में जारी थी। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली की कुर्सी खतरे में दिखाई पड़ रही है।
Nepal Prime Minister KP Sharma Oli has reached Sheetal Niwas to meet President Bidhya Devi Bhandari. A meeting of ministers on board the government has been called for later today: Sources (file pics) pic.twitter.com/6LHogZEkxA
— ANI (@ANI) July 4, 2020
खबर इजराइल यमन
3 hours agoपाक सैन्य अदालतों ने नौ मई को हुए दंगों के…
4 hours ago