Nemavar murder case latest news : PCC चीफ कमलनाथ बोले- दबाया जा रहा था घटना, होनी चाहिए CBI जांच, 5-5 लाख मदद का दिया आश्वासन | Nemavar murder case latest news : PCC Chief Kamal Nath accuses BJP, there should be a CBI inquiry

Nemavar murder case latest news : PCC चीफ कमलनाथ बोले- दबाया जा रहा था घटना, होनी चाहिए CBI जांच, 5-5 लाख मदद का दिया आश्वासन

Nemavar murder case latest news : PCC चीफ कमलनाथ बोले- दबाया जा रहा था घटना, होनी चाहिए CBI जांच, 5-5 लाख मदद का दिया आश्वासन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: July 5, 2021 8:03 am IST

Nemavar murder case latest news 

देवास मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और PCC चीफ कमलनाथ आज देवास के नेमावर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका दर्द जाना। इस दौरान कमलनाथ ने परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। वहीं परिजनों से बात करने के बाद हत्याकांड में CBI जांच की मांग की। कहा कि कांग्रेस आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेगी।

Read More News: नाबालिग GF का अपहरण कर किया रेप, वीडियो सोशल मीडिया में किया पोस्ट, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

इस दौरान कमलनाथ ने पीड़ित परिवार को 5-5 लाख की मदद का आश्वासन दिया। मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। नेमावर घटना से मध्यप्रदेश पूरे देश में बदनाम हुआ है। अपराधी पूरे प्रदेश में हावी हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं के संरक्षण में यह काम हो रहा है। कमलनाथ ने बीजेपी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी घटना को दबाया और छुपाया जा रहा था। मैंने परिजनों से मुलाकात की। पता चला कि रिपोर्ट नहीं लिखी गई। वहीं खौफनाक वारदात से परिजन खौफ में हैं। कमलनाथ के साथ अरुण यादव और सज्जन वर्मा भी मौजूद रहे।

Read More News: कांग्रेस में मचा बवाल, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस दिग्गज नेता लगाया अभद्रता का आरोप, बोलीं- कंधा पकड़कर.. 

कमलनाथ ने आगे कहा कि पुलिस पर अत्यधिक राजनैतिक दबाव है। मैं चाहता हूं कि नेमावर हत्याकांड की जांच CBI करें। गैर राजनीतिक नागरिक समिति बने जो पूरे मामले को देखे। नेमावर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ नेमावर से स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचे। यहां से कमलनाथ प्राइवेट विमान से दिल्ली रवाना हुए।

Read More News: गर्मी का कहर : यहां लू से 95 लोगों की मौत, घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल 

 
Flowers