भोपाल: मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को बाबा साहब अंबेडकर और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जवाहरलाल नेहरू ने राजनैतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री का पद चुरा लिया, जबकि बाबा साहब अंबेडकर को स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनने का अधिकार था। विश्वास सारंग के इस बयान से सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।
Read More: रेप, चोरी और कत्ल करने लगूंगा, सरकार की होगी जिम्मेदारी, बेरोजगार युवक ने दी चेतावनी
दरअसल आज मंत्री विश्वास सारंग बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति अन्ना नगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को स्वतंत्र भारत का पहला प्रधानमंत्री बनने का अधिकार था, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने राजनीति रोटी सेकी और प्रधानमंत्री बन गए। उन्होंने अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री का पद चुराया था और बाबा साहब अंबेडकर को उनके अधिकार से वंचित रखा था।
मंत्री सारंग ने आगे कहा कि अगर बाबा साहब अंबेडकर पहले प्रधानमंत्री होते, तो देश की दिशा-दशा अलग ही होती। जवाहरलाल नेहरू ने क्रांतिकारी और मार्गदर्शकों को लाइन से अलग हटा दिया।