नई दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण बीच पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल महामारी संकट और मेडिकल स्टाफ की बढ़ाने के मद्देनजर नीट-पीजी परीक्षा कम से कम 4 महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों की सेवा हल्के कोविड-19 लक्षण वाले परीजों की मॉनिटरिंग के लिए ली जाएगी। बीएससी (नर्सिंग)/जीएनएम पास नर्सों की सेवाएं सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में फुल-टाइम नर्सिंग ड्यूटी के लिए ली जाएंगी।
Final Year MBBS students can be utilized for teleconsultation and monitoring of mild Covid cases under the supervision of Faculty. BSc/GNM Qualified Nurses to be utilized in full-time Covid nursing duties under the supervision of Senior Doctors and Nurses: PMO
— ANI (@ANI) May 3, 2021
Read More: चुनाव खत्म होते ही लॉकडाउन की ओर बढ़ने लगा देश ? कई राज्यों ने की घोषणा
इसके साथ ही मेडिकल कर्मचारी जिन्हों ने कोविड-19 ड्यूटी के 100 दिन पूरे कर लिए हैं उन्हें आने वाली सरकारी नौकरी की भर्तियों में प्रमुखता दी जाएगी। इसके साथ ही मेडिकल इंटर्न की ड्यूटी भी कोविड मैनेजमेंट में सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में लगाई जाएगी।
Medical personnel completing 100 days of Covid duties will be given Prime Minister’s Distinguished Covid National Service Samman: Prime Minister’s Office
— ANI (@ANI) May 3, 2021