नई दिल्ली। देश में कोरोना के अब ज्यादा मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बात करें बीते 24 घंटे की तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए और 757 मौतें हुईं।
पढ़ें- राजस्थान में षड्यंत्र कर सरकार गिराना चाहती है भाजपा, 8 करोड़ लोगों का अपमान-…
भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए और 757 मौतें हुईं। देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,36,861 है जिसमें 4,56,071 सक्रिय मामले, 8,49,431 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 31,358 मौतें शामिल हैं:स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/ElinlkZTDU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2020
पढ़ें- गहलोत का मिडनाइट ड्रामा, शुक्रवार देर रात की कैबिनेट की बैठक, विधान…
देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,36,861 है जिसमें 4,56,071 सक्रिय मामले, 8,49,431 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 31,358 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- लॉकडाउन में उड़ान नहीं भरने के कारण बोइंग विमानों के इंजन फेल होने …
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना वायरस के लिए (24 जुलाई) तक कुल 1,58,49,068 सैंपल का टेस्ट किया गया, इसमें सिर्फ शुक्रवार को 4,20,898 सैंपल का टेस्ट किया गया है।