मुंबई। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सूले ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी और परिवार में टूट हो गई है, सुप्रिया सूले ने वॉट्सऐप स्टेटस पर यह जानकारी दी है। वहीं एक अन्य वॉट्सऐप स्टेटस में उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी में किसका विश्वास करें… जीवन में कभी इस तरह छला हुआ महसूस नहीं किया, उनका बचाव किया, प्यार किया… देखों बदले में मुझे क्या मिला।’
यह भी पढ़ें — भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे चुनाव
गौरतलब है कि तमाम अटकलों और कयासों के बीच महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने (BJP) एनसीपी के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर लिया है। बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर से शपथ ले ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें शपथ दिलाई। साथ ही एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
यह भी पढ़ें —शिवसेना की इन शर्तों से नाराज थे अजीत पवार, रातों रात ऐसे बदल गए राजनीतिक समी…
शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसने कहा कि हमें सरकार बनाने का जनादेश मिला था लेकिन शिवसेना ने दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन का प्रयास किया। जिसका परिणाम यह निकला कि सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। महाराष्ट्र की जनता को स्थिर सरकार चाहिए न कि कोई खिचड़ी। शिवसेना से जनादेश का सीधे तौर पर अपमान किया है। इस दौरान उन्होंने अजित पवार का अभार जताया, कहा- मैं अभारी हूं कि वे मेरे साथ आए, अब हम महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार देंगे।
यह भी पढ़ें — चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला, एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी शहीद
वहीं शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने कहा कि हम लोगों की समस्या के लिए साथ आए हैं। हम किसानों की समस्या को खत्म करना चाहते हैं। उनकी भलाई के लिए ही सरकार में आए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने जिसे सरकार बनाने के लिए चुना था उन्हीं को सरकार बनानी भी चाहिए।
यह भी पढ़ें — बीजेपी नेता अरूण उरांव को बड़ी जिम्मेदारी, अनुसूचित जनजाति आयोग के …
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/OYemDyjPDfM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
7 hours ago