नई दिल्ली। महाराष्ट्र के दंगल में सरकार बनाने को लेकर मच रहे घमासान के बीच खबरें निकलकर सामने आ रही है कि शिवसेना अभी भी एनसीपी और कांग्रेस से बातचीत कर रही है। शिवसेना चाहती है कि वह बीजेपी के साथ गए राज्य में अपनी सरकार बनाए। इन सब के बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना के आगे कई बड़ी शर्तें रखी हैं, जिनमें से एक शर्त अपना मुख्यमंत्री बनाने की भी है। सूत्रों के अनुसार एनसीपी ने शिवसेना से कहा है कि सेना की तुलना में एनसीपी के पास सिर्फ दो सीटें ही कम हैं। ऐसे में हम भी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
पढ़ें- भोपाल गैस कांड पीड़ितों को बड़ी राहत, 5 लाख लोगों को आयुष्मान योजना…
वहीं इस बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अनाधिकारिक माध्यमों से अभी भी संपर्क कर रही है। ठाकरे ने कहा, “वे हर बार अस्पष्ट और अलग-अलग प्रस्ताव दे रहे हैं.। लेकिन हमने कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ जाने का निर्णय लिया है।
पढ़ें- चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त प्लेटफॉर्म से पटरी पर गिरा युवक, देखिए कै…
ठाकरे ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के उस बयान का जिक्र करते हुए भाजपा पर हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा कि शिवसेना ने औपचारिक रूप से पहली बार सोमवार को उनसे (कांग्रेस-राकांपा) संपर्क किया। उद्धव ने कहा, “वे हमारे ऊपर भाजपा को छोड़कर हर किसी से पहले से ही बात करने आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है। हमारे पास बातचीत का समय था, लेकिन मैं इस दिशा में नहीं जाना चाहता था, जिस दिशा में चर्चा हो रही है.” उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने किस तरह उन्हें दो दिन का समय नहीं दिया, लेकिन अब उन्होंने दूसरे दलों को समर्थन पत्र के लिए छह महीने (राष्ट्रपति शासन) का समय दे दिया।
पढ़ें- पेट्रोल पंप में होगी गाड़ियों की प्रदूषण जांच, 15 साल पुरानी गाड़ियों पर नियमों के तहत कार्रवाई क…
रेडिएंट स्कूल की बड़ी लापरवाही, एडेवचर्स गेम्स के दौरान उंचाई से गिरी मासूम
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/77ADs_l641I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
भारत के लिए मनमोहन सिंह का योगदान हमेशा याद रखा…
44 mins ago