शरद पवार ने राहुल गांधी को दिखाया आइना, कहा- 1962 में चीन ने हड़प ली थी 45000 वर्ग किमी जमीन, ये नहीं भूला सकते | NCP Chief Sharad Pawar Says- We can’t forget what happened in 1962 when China occupied 45,000 sq km of our territory

शरद पवार ने राहुल गांधी को दिखाया आइना, कहा- 1962 में चीन ने हड़प ली थी 45000 वर्ग किमी जमीन, ये नहीं भूला सकते

शरद पवार ने राहुल गांधी को दिखाया आइना, कहा- 1962 में चीन ने हड़प ली थी 45000 वर्ग किमी जमीन, ये नहीं भूला सकते

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : June 27, 2020/4:18 pm IST

मुंबई: सीमा विवाद को लेकर एक ओर जहां भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर देश में सियासत चरम पर है। लगातार नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इसी कड़ी में एनसीपी नेता शरद पवार ने राहुल गांधी को इस मुद्दे पर सियासत नहीं करने की नसीहत दी है।

Read More: प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना के इलाज से किया इंकार, संचालकों ने कहा ‘तय पैसे में इलाज संभव नहीं’

शरद पवार ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि 1962 में क्या हुआ था इसको भूल नहीं सकते हैं। चीन ने हमारी 45000 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। मुझे नहीं पता कि वर्तमान में चीन ने जमीन ली है या नहीं। हालांकि इस मुद्दे पर बात करते वक्त हमें इतिहास को याद रखना चाहिए। साथ ही शरद पवार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Read More: नगरीय निकायों में वार्डों के विस्तार की अधिसूचना निरस्त, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

शरद पवार ने चीन के साथ युद्ध की संभावना से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि चीन के साथ अभी युद्ध की कोई आशंका नहीं है। लेकिन चीन ने निश्चित रूप से दुस्साहस किया है। गलवान में हम जिस मार्ग का निर्माण कर रहे हैं, वह हमारी सीमा पर है।

Read More: सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, हर शनिवार को बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय, कर्नाटक सरकार ने जारी किया आदेश

ज्ञात हो कि राहुल गांधी गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प और इस घटना में शहीद हुए जवानों को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने सरकार पर कई बार देश की सीमा पर चीनी सैनिकों के प्रवेश करने को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 57 नए मरीज, 52 डिस्चार्ज