नक्सलियों ने व्यापारियों से लूटीं तीन मोटर साइकिल, एक बाइक वापस कर दी चेतावनी | Naxals looted from merchants

नक्सलियों ने व्यापारियों से लूटीं तीन मोटर साइकिल, एक बाइक वापस कर दी चेतावनी

नक्सलियों ने व्यापारियों से लूटीं तीन मोटर साइकिल, एक बाइक वापस कर दी चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: July 24, 2019 1:15 pm IST

सुकमा । जिले के जग्गावारम इलाके में नक्सलियों ने जंगल के रास्ते गुजर रहे तीन व्यापारियों से मोटर साइकिल लूट ली । मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी तीनों व्यापारी डिब्बे बेचने का कारोबार करते थे। तीनों व्यापारी एक साथ व्यापार के लिए निकले थे,इस दौरान जब वे सुकमा जिले के जग्गावारम इलाके से गुजर रहे थे तो नक्सलियों ने बंदूकों का डर दिखाकर तीनों को रोक लिया।

ये भी पढ़ें- ​बिजली विभाग ने ग्रामीण को थमाया 128 करोड़ रूपए का बिजली बिल, इंजीन…

नक्सलियों ने व्यापारियों से नाम-पता पूछा फिर दोबारा इस रास्ते नहीं आने का कहकर तीनों मोटरसाइकिल उनसे छीन लीं। नक्सली व्यापारियों को जंगल के अंदर ले गए। जंगल में काफी दूर ले जाने के बाद नक्सलियों ने तीन मोटर साइकिल में से एक मोटर साइकिल व्यापारियों को लौटा दी। नक्सलियों ने कनपटी पर हथियार रखकर दोबारा इलाके में ना आने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- इस प्रदेश के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष का निधन, 2003 में पहली बार बने थे…

व्यापारियों ने अपने साथ हुई लूट की वारदात की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

 
Flowers