दंतेवाड़ा /बीजापुर। सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ़्तार किया है। महिला नक्सली का नाम सुक्की मडवी है जो कि नक्सलियों की मेडिकल टीम की प्रभारी थी। अरनपुर थाना क्षेत्र में डीआरजी के जवानों ने सुक्की मडवी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: जगदलपुर में तीनों मजदूरों की RT-PCR टेस्ट में रिपोर्ट आई निगेटिव, पहले रैपिड टेस्ट में मिले थे पॉ…
वहीं बीजापुर में माओवादियों ने एक ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दी है। ठेकेदार सड़क निर्माण का कार्य कर रहा था। इसके साथ नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर चेरपाल नदी के समीप पदेडा मार्ग पर धमकी भरे पोस्टर चस्पा किए हैं।
ये भी पढ़ें: आंशिक छूट के बाद तहसील कार्यालय में उमड़ी भीड़, अव्यवस्था के बीच उड…
माओवादियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने ये पोस्टर चस्पा किए हैं, बता दें कि एक सप्ताह पूर्व पदेडा से पेदाकोरमा तक सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था, यह सड़क निर्माण का कार्य पीएमजीएसवाई के तहत होना है। जिसके ठेकेदार को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है।
ये भी पढ़ें: पूर्व CM कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखा पत्र, समर्थन मूल्य पर…
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
11 hours ago