दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को हिरोली की महिला सरपंच बुधरी कुंजाम और उसके पति भीमा कुंजाम की ऐन मौके पर पहुंचकर नक्सलियों से जान बचाई है। जानकारी के मुताबिक नक्सली लीडर देवा और विनोद जन अदालत लगाकर सरपंच और उसके पति की हत्या करना चाहते थे, जिसकी सूचना पुलिस को लगी और तत्काल किरंदुल थाना से एक टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।
पढ़ें- भूपेश सरकार का बड़ा आदेश, अब राशन कार्ड से होगा 5 लाख तक मुफ्त में …
पुलिस के आने की भनक लगते ही नक्सली जनअदालत स्थल से भाग निकले, जिसके बाद इन दोनों को जिला मुख्यालय लाया गया। पुलिस के मुताबिक नक्सली, हिरोली सरपंच पर किरंदुल की डिपाजिट नंबर-13 के विरोध में रैली निकालने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे।
पढ़ें- दो युवकों के पास लग गया युवती का रॉन्ग नंबर, नौकरी का झांसा देकर दो..
नक्सली दबाव के बाद भी ये रैली निकालने को तैयार नहीं थे, जिससे नाराज होकर नक्सली इनकी हत्या करना चाहते थे। SP ने इन्हें सुरक्षा का आश्वासन देने के साथ साथ दस-दस हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी है।
पढ़ें- एडिशनल एसपी उदय किरण को हाईकोर्ट ने थमाया नोटिस, देर रात युवक के घर.
देखें वीडियो-
Follow us on your favorite platform: