जवानों के कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में उल्टा पड़ा दांव | Naxalites firing on soldiers camp Bets backfired in retaliation

जवानों के कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में उल्टा पड़ा दांव

जवानों के कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में उल्टा पड़ा दांव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: February 27, 2020 7:00 am IST

नारायणपुर। कड़ेमेटा कैंप में बीती रात नक्सलियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया । जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को उल्टे पांव भागना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- सैकड़ों CRPF जवानों के पहरे में आईटी की कार्रवाई जारी, मेयर ऐजाज ढेबर के

बीती 26 फरवरी को सुरक्षा बलों की सर्चिंग के दौरान जवानों ने पुष्पाल के जंगल में नक्सली कैम्प ध्वस्त कर दिया था। इस दौरान एक जवान भी घायल हो गया था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: सुनवाई करने वाले जज के तबादले पर मचा घमासान, मंत्री रविशंकर बोले- 12 फरवरी को

फायरिंग के बाद कड़ेमेटा कैम्प में हाईएलर्ट जारी किया गया है। अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है। एएसपी जयंत वैष्णव ने घटना की पुष्टि की है।