सीरियल विस्फोट की साजिश नाकाम, पुलिस ने मौके से बरामद किए 3 आईईडी | Naxalites fail to plot serial blasts 3 IED recovered from the spot

सीरियल विस्फोट की साजिश नाकाम, पुलिस ने मौके से बरामद किए 3 आईईडी

सीरियल विस्फोट की साजिश नाकाम, पुलिस ने मौके से बरामद किए 3 आईईडी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: July 21, 2019 11:46 am IST

सुकमा । जिले के ऐर्राबोर साप्ताहिक बाजार के पीछे मैदान में नक्सलियों द्वारा लगाये गए 3 आईईडी बरामद किए गए है। मौके से अब तक सीरियल तीन आईईडी बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- राजेश मूणत के बयान पर विकास तिवारी का करारा प्रहार, कहा- धन्ना सेठ को नहीं पच रहा

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी साजिश रची थी । नक्सलियों का तीन सीरियल आईईडी ब्लास्ट करने की योजना थी। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए साजिश
रची थी।

ये भी पढ़ें- अमेरिका में पीएम इमरान खान की इंटरनेशनल बेइज्जती, एयरपोर्ट पर नहीं

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए ये साजिश रची गई थी। पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन जारी रखे हैं। सीआरपीएफ और जिला बल के जवान मौके पर पहुंचे और सर्चिंग ऑपरेशन शुरु किया गया। आईईडी बरामद होने की पुष्टि एसपी शलभ सिंहा ने की है।

 
Flowers