आज से नक्सली सप्ताह शुरू, नक्सलियों ने पूर्व सहायक आरक्षक और एक ग्रामीण की हत्या की, बांधाटोला मुठभेड़ में 24 नक्सलियों पर मामला दर्ज | Naxalite week begins from today, Naxalites kill former assistant constable and a villager,

आज से नक्सली सप्ताह शुरू, नक्सलियों ने पूर्व सहायक आरक्षक और एक ग्रामीण की हत्या की, बांधाटोला मुठभेड़ में 24 नक्सलियों पर मामला दर्ज

आज से नक्सली सप्ताह शुरू, नक्सलियों ने पूर्व सहायक आरक्षक और एक ग्रामीण की हत्या की, बांधाटोला मुठभेड़ में 24 नक्सलियों पर मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: September 21, 2020 7:07 am IST

बीजापुर। नक्सलियों ने पूर्व सहायक आरक्षक की हत्या कर दी है, पूर्व सहायक आरक्षक बज्जि अटामी को कल शाम नक्सलियों ने अगवा किया था, यह मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है।

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल ने किया जगदलपुर से हवाई सेवा का शुभारंभ, बोले- ‘बस्तर के विकास के लिए किए जा रहे …

उधर नारायणपुर जिले में भी पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की पीट पीट कर हत्या कर दी है। ग्रामीण को घर से निकालकर आदेर के जंगल में जन अदालत लगाकर इसकी हत्या की गई है, यह मामला ओरछा अबूझमाड़ के आदेर गांव का है।

ये भी पढ़ें:आज BJYM करेगी राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के घर का ​घेराव, गुरूवार स…

बता दें कि आज से नक्सली सप्ताह भी शुरू हो गया है, नक्सलियों द्वारा 21 से 27 सितंबर तक माओवादी पार्टी की स्थापना वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया गया है, कई इलाकों में माओवादियों ने पर्चे फेके गए हैं, जिसमें संगठन को मजबूत बनाने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें: परीक्षाओं के प्रवेश पत्र को ही पास माना जाए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…

इधन मध्यप्रदेश के बालाघाट के बांधाटोला पुलिस नक्सली मुठभेड़ मामले में 24 से भी ज्यादा नक्सलियों पर मामला दर्ज किया गया है, इस घटना में पुलिस फोर्स पर नक्सलियों के द्वारा फायरिंग की गई थी, यह मामला मलाजखंड थाने क्षेत्र का है।

 
Flowers