सुकमा के तोंगपाल मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का सेक्शन कमांडर महादेव, हथियारों का जखीरा जब्त | Naxalite section commander Mahadev killed in Sukma's Tongpal encounter, seized arms

सुकमा के तोंगपाल मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का सेक्शन कमांडर महादेव, हथियारों का जखीरा जब्त

सुकमा के तोंगपाल मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का सेक्शन कमांडर महादेव, हथियारों का जखीरा जब्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: April 26, 2020 7:00 am IST

सुकमा, छत्तीसगढ़। सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तोंगपाल इलाके में जवानों ने कांगेर घाटी एरिया कमेटी के सेक्शन कमांडर महादेव को मार गिराया है।

पढ़ें- कोविड अस्पतालों में वॉलंटियर्स की सेवाएं लेगा स्वास्थ्य विभाग, 5000…

 

पढ़ें- लॉकडाउन तोड़ने वालों पर सख्ती, पुलिस ने कहीं कराई सामूहिक पीटी, उठक-बैठक तो क..

महादेव नक्सलियों की प्लाटून नंबर 31 का सेक्शन कमांडर था। मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों नक्सली कमांडर को मार गिराया है। मौके से बंदूक समेत कई नक्सल सामग्री बरादम की गई है।

पढ़ें- सप्ताह में दो दिन टोटल लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं को दी गई छूट

बता दें इससे पहले सुकमा में सुरक्षाबलों को नक्सलियों ने बड़ा नुकसान पहुंचाया था। सुकमा जिले के मिनपा इलाके में 21 मार्च को नक्सलियों के एंबुश में फंसकर 17 जवान शहीद हो गए थे। इनमें डीआरजी के 12 व एसटीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे, जबकि 14 जवान घायल हुए थे।