5 लाख के इनामी नक्सली की तबीयत बिगड़ने से मौत, कई दिनों से था बीमार | Naxalite of 5 lakh died due to deteriorating health

5 लाख के इनामी नक्सली की तबीयत बिगड़ने से मौत, कई दिनों से था बीमार

5 लाख के इनामी नक्सली की तबीयत बिगड़ने से मौत, कई दिनों से था बीमार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: October 4, 2020 7:00 am IST

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। केरलापाल एरिया कमेटी सदस्य मड़कम रमेश की मौत हो गई। रमेश पर शासन की ओर से 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सर्दी खांसी के चलते इसकी मौत की बात पुलिस कह रही है। पुलिस आशंका जता रही है कि मौत का कारण कोरोना भी हो सकता है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि की है।

पढ़ें- साइबर सेल को कामयाबी, हाईवे पर मोबाइल लूट को अंजाम देने वाले गैंग क..

दंतेवाड़ा और सुकमा के सरहदी इलाक़े में इसके मौत की बात पुलिस कह रही है। बस्तर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में यदि नक्सली रमेश की मौत कोरोना से हुई होगी तो और भी नक्सली कोरोना की चपेट में आ सकते हैं।

पढ़ें-श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लि. ने दी एम्बुलेंस,फायर ब्रिगेड की सौगात, उरला औद्योगिक क्षेत्र में 2…

इधर रमेश की मौत के बाद कोरोना को लेकर नक्सली ख़ेमे में खलबली मच गयी है।

 

 

 

 
Flowers