बीजापुर । पुलिस दल को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों के प्रयासों से 1 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है।
पढ़ें- 4 मार्च : राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस, सुरक्षा के बिना प.
सरेंडर कर चुका नक्सली आयतु काराम मिलिशिया सदस्य के पद पर सक्रिय था । नक्सली आयतु काराम ने CRPF, DIG, ASP, के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आयतु काराम ने नक्सली विचारधारा और जीवनशैली से परेशान होकर आत्मसमर्पण किया है।
पढ़ें- 6 करोड़ PF खाताधारकों को लग सकता है बड़ा झटका, ब्या…
आयतु काराम को 10 हजार रु की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है।
Read More News: भाजपा हमें हिंदुत्व का पाठ ना पढ़ाएं, सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया- ठाकरे
बता दें कि नक्सलियों को समाज से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ शासन कई योजनाएं संचालित कर रहा है। धीरे-धीरे ही सही पर नक्सलियों को आम लोगों का रहन सहन भा रहा है। इसी का परिणाम है कि नक्सली तानाशाही से परेशान होकर माओवादी सरेंडर कर रहे हैं।