बीजापुर: पुलिस के अथक प्रयास के बाद भी छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में नक्सली वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीजापुर जिले के एक गांव में नक्सलियों ने फिर तीन ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के शक में जन अदालत लगाकर बेरहमी से पीटा है। इस घटना के बाद से ग्रामीण इतने दहशत में थे कि वे पुलिस की मदद लेने तक के लिए सोच रहे थे। जैसे-तैसे नक्सलियों से बचकर सोमवार को पीड़ित ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोकरा गांव में अक्टूबर को कुछ हथियारबंद नक्सली आए। उन्होंने आते ही ग्रामीणों को धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने जन आदलत लगाकर गांव की एक महिला और तीन ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान उन्होंने धमकी देते हुए ग्रामीणों से कहा कि अगर आगे पुलिस का साथ दिया तो जान से हाथ धो बैठोगे।
गौरतलब है कि आदिवासियों का हितैसी बताने वाले नक्सलियों की अब विचारधारा बदल गई है। अब वे बस्तर के आदिवासियों को ही अपना शिकार बनाने लगे हैं। पुलिस और फोर्स की लगातार कार्रवाई के बाद से बौखलाए नक्सली अब ग्रामीणों को मारने और उनके साथ अत्याचार करने में लगे हुए हैं।