रायपुर: बस्तर और प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले नक्सली अब प्रदेश के नेताओं को अपना निशाना बनाने में लगे हुए हैं। दरअसल राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय को गुरुवार को नक्सलियों का धमकी भरा पत्र भेजा है। बताया जा रहा है कि पत्र में नक्सलियों ने संतोष पांडेय को जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही पत्र में आरएसएस प्रमुख का भी जिक्र किया गया है। हालांकि यह पत्र एक माह पहले लिखा हुआ बताया जा रहा है, लेकिन सांसद पांडेय को यह गुरुवार को मिला है। यह पत्र कवर्धा जिले के बोडला संघम कमेटी द्वारा लिखा गया है।
Read More: स्पेशल DG आरके विज ने अधीक्षकों को लिखा पत्र, कहा-वाहन चैकिंग के दौरान बरतें सहानुभूति
नक्सलियों ने अपने पत्र में सांसद संतोष पांडेय को धमकी देते हुए लिखा है कि आप आदिवासियों से दूर रहें वरना आपकी हत्या कर दी जाएगी। विकास की बात आप शहरों में जाकर करें। दोबारा कवर्धा के जंगल में आदिवासियों से मुलाकात करते हुए दिखाई दिए तो आपकी हत्या कर दी जाएगी। आपकी लाश आरएसएस वाले भी नहीं खोज पाएंगे।
संतोष पांडे को नक्सलियों से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज नक्सली बौखलाए हुए हैं। जंगल जाने से रोक रहे हैं हिन्दुत्व को बढ़ने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। नक्सलियों द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध करते हुए भाजपा व संघ के खिलाफ है। लेकिन नक्सलियों के मनसूबे कभी भी पूरा नहीं होगा। अब नक्सलवाद खात्मे की ओर है यही कारण है कि अपने विचारधारा को बंदूक की नोक पर बढ़ाना चाहते हैं, जो कभी पूरा नहीं हो पायेगा। मामले की जानकारी संतोष पांडे ने संघ प्रमुख व आला अधिकारियों को दी है, साथ ही सुरक्षा की भी मांग की है।
तबीयत बिगड़ने के बाद अमित जोगी को गौरेला अस्पताल में कराया गया भर्त…
रमन सिंह ने आईजी से संतोष पांडेय की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही नक्सल प्रभावित इलाको में खासकर दंतेवाड़ा में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को असुरक्षित बताया है। रमन सिंह ने दंतेवाड़ा कलेक्टर और एसपी से मिलकर उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करने की बात कही है।
बता दें कि यह पहली मर्तबा नहीं है जब नक्सलियों ने राज्य के नेताओं को धमकी दी है। विधानसभा चुनाव से पहले भी सीएम भूपेश बघेल को नक्सली धमकी मिलने की खबर सामने आई थी। हालांकि बाद में पता चला कि हैदराबाद के किसी शख्स ने सीएम भूपेश बघेल को फोनकर धमकी दी थी।
Read More: ओजस्वी मंडावी ने शुरू किया चुनाव प्रचार, देवती कर्मा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
वहीं, गौर किया जाए तो कुछ साल पहले झीरम घाटी हमले में कांग्रेस ने अपने कई दिग्ग्ज नेताओं को नक्सली हमले में खो दिया था और बीते दिनों लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी।