नक्सलियों ने ग्राम पुजारी को उतारा मौत के घाट, पर्चे फेंककर बताया- पुलिस का गो​पनीय सैनिक | naxal killed villager after one week of Kidnap

नक्सलियों ने ग्राम पुजारी को उतारा मौत के घाट, पर्चे फेंककर बताया- पुलिस का गो​पनीय सैनिक

नक्सलियों ने ग्राम पुजारी को उतारा मौत के घाट, पर्चे फेंककर बताया- पुलिस का गो​पनीय सैनिक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: November 11, 2019 5:14 am IST

सुकमा: जिले के जगरगुंडा इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने हिंसक घटना को अंजाम दिया है। खबर आ रही कि नक्सलियों ने ग्राम पुजारी की हत्या कर दी है। हत्या के बाद नक्सलियों ने लाश मेटागुड़ा के पास फेंककर फरार हो गए। मौके पर पर उन्होंने पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें पुजारी पर पुलिस का गोपनीय सैनिक का आरोप लगाया है। इस घटना की पुष्टि एसपी सलभ सिन्हा ने की है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मामले में कार्रवाई कर रही है।

Read More: पत्नी ने मेजर पति और ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का अरोप, कहा- लाखों रुपए लेकर भी कर रहे प्रताड़ित

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने एक सप्ताह पहले कामापारा गांव के पटेल का अपहरण कर लिया था। इसके बाद नक्स​लियों ने सोमवार को पटेल की हत्या कर लाश मेटागुड़ा के पास फेंक दी। मौके पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं। पर्चे में नक्सलियों ने पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे पुलिस के गोपनिय सैनिक के तौर पर काम कर रहे थे।

Read More: 25 नवंबर से कलेक्टरों के तबादले पर लगेगी रोक, बेहद जरूरी होने पर लेनी होगी निर्वाचन आयोग की अनुमति

 
Flowers