नारायणपुर: केंद्र और राज्य की सरकारों की लाख कोशिशों को बावजूद प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में नक्सली वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली अपनी घिनौनी करतूत को अंजाम देने में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस और फोर्स की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली अब ग्रामीणों को अपना निशाना बनाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला आज नारायणपुर जिले से सामने आया है, जहां नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को जन अदालत लगाकर उनकी पिटाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला अबूझमाड़ के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के इरपानार का है, जहां नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर दो ग्रामीणों की बेरहमी से पिटठाई की है। बताया जा रहा है कि दोनों लोग एक ही परिवार के हैं। नक्सलियों द्वारा पिटाई के बाद दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलने के बाद नारायणपुर एसपी ने ग्रामीणों को लेने के लिए टीम रवाना किया है। दोनों ग्रामीण ग्राम बेचा और कुसपरका के निवासी हैं।
Follow us on your favorite platform: