राजनांदगांव । अपनी विफलता से हताश नक्सली अब लगातार ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे है। इसी के चलते आज सुबह गढ़चिरौली सीमा पर नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को मारकर सड़क पर फेक दिया। नक्सलियों को उन ग्रामीणों पर शक था कि वे मुखबिरी का काम करते थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पूरे गांव में अपना दबदबा कायम रखने और दहशत फ़ैलाने के लिए लाश को सड़क पर ही फेंका है।
ये भी पढ़े –बस्तर के ग्रामीणों का दर्द, सड़क पानी की चाहत ने घर छोड़ने पर किया मजबूर
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।साथ ही पुलिस ने घटना के बाद आस पास के इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है।
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली जिले के कसनसूर गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गांव में दहशत फैलाने के लिए तीनों ग्रामीणों की हत्या कर लाश को सड़क पर फेंक दी।