सुकमा: छत्तीसग़ढ़ के नक्सल प्रभावित इलाका सुकमा से मुठभेड़ की खबर सामने आई है। खबर है कि नक्सलियों ने किस्टाराम के पालोड़ी कैम्प के पास हमला कर दिया। नक्सलियों की गोलियों के जवाब में जवानों ने भी जमकर गोलियां बरसाई। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से लगभग आधे घंटे तक फायरिंग होती रही। हालांकि अभी हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
Read More: मंदी के दौर में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, DA में 5 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर नक्सलियों ने अचानक किस्टाराम के पालोड़ी सीआरपीएफ कैंप के पास हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि नक्सली की ओर से पहले फायरिंग की गई, जवाब में जवानों ने भी जमकर गोलियां बरसाई। जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।
Follow us on your favorite platform: