जवानों को बस्तर में बड़ी सफलता, एक साल में 96 नक्सलियों का खात्मा, पर्चा फेंककर किया कबूल | naxal accepted jawan killed 96 naxals with in one year at bastar

जवानों को बस्तर में बड़ी सफलता, एक साल में 96 नक्सलियों का खात्मा, पर्चा फेंककर किया कबूल

जवानों को बस्तर में बड़ी सफलता, एक साल में 96 नक्सलियों का खात्मा, पर्चा फेंककर किया कबूल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: July 19, 2019 1:53 pm IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर के सुकमा जिले से सुरक्षा में तैनात जवानों की कामयाबी की खबर सामने आई है। बड़ी बात यह है कि जवानों की कामयाबी का बखान खुद नक्सली कर रहे हैं। दरअसल नक्सलियों ने सुकमा के आस-पास के इलाकों में पर्चा फेंककर बताया है कि बस्तर के जवानों ने एक साल के भीतर दण्डकारण्य में 96 नक्सलियों को मार गिराया है।

Read More: MCU के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी, कल आ सकता है फैसला

पर्चा फेंककर नक्सलियों ने इस बात को कबूल किया है कि एक साल में भीतर 96 नक्सली मारे गए हैं और दक्षिण सब जोनल में 57 साथियों का मारा जाना नक्सलियों ने स्वीकार किया है। उन्होंने पर्चे में कहा है कि परिस्थितियों का सही से आंकलन नहीं कर पाने के चलते यह नुकसान हुआ है।

Read More: वेटनरी यूनिवर्सिटी के कुलपति को गिरफ्तार करवाने वाले को 51 हजार का ईनाम, जानिए क्या है मामला

बताया जा रहा है कि नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने यह पर्चा जारी किया है। वहीं, नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों ने किया शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया है।

Read More: 7th Pay Commission: UPSC में निकली भर्ती, 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी सैलरी

 
Flowers