भोपाल । नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज डॉक्टर्स से संवाद करेंगे। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों के डॉक्टर्स से वर्चुअली जुड़ेंगे। वहीं कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स का सम्मान करेंगे। मिंटो हॉल में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।
Read More News: DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जाने की खबर, इलाके में सर्चिंग जारी
सीएम जाएंगे शहडोल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 जुलाई को शहडोल प्रवास पर रहेंगे और जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 01 जुलाई को प्रातः 11:45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12:35 बजे उमरिया हेलीपैड पहुंचेंगे और उमरिया हवाई पट्टी से दोपहर 12:40 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:05 बजे शहडेाल जिले के जमुई हेलीपैड पहुंचेंगे।
Read More News: CM भूपेश बघेल 1 जुलाई को रोका-छेका अभियान का करेंगे शुभारंभ, डॉक्टर्स डे के वर्चुअल कार्यक्रम में होंगे शामिल
यहां से प्रस्थान कर दोपहर 1:15 बजे ग्राम पंचायत जमुई पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। ग्राम पंचायत जमुई से कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 1ः40 बजे इंडोर स्टेडियम धनपुरी पहुंचेगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज दोपहर 2ः15 बजे इंडोर स्टेडियम धनपुरी से प्रस्थान कर दोपहर 2:45 बजे मेडिकल काॅलेज शहडोल पहुंचेगें तथा स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Read More News: छत्तीसगढ़ : लकवाग्रस्त महिला का दावा, कोरोना वैक्सीन लगते ही हुआ चमत्कार, चलने लगी अपने पैर पर, देखें वीडियो