भोपाल। नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने वाले प्यारे मियां केस में लड़की की मौत के मामले में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल आयोग ने डीजीपी को रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट में सीएसपी उमेश तिवारी की भूमिका संदिग्ध बताई गई है, और सीएसपी तिवारी को एसआईटी से हटाने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें: लोकसभा में कृषि मामलों की स्थायी समिति ने की छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना की सराहना
रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएसपी उमेश तिवारी को पॉस्को और जेजे एक्ट की जानकारी नहीं है, रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़कियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं होता था, लड़कियों को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता था।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक के 1137 पद…
रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी प्यारे मियां को मदद पहुंचा रहा था, एक अन्य महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध है, शेल्टर होम के 15 जनवरी के सीसीटीवी फुटेज भी गायब हैं, राष्ट्रीय बाल आयोग ने बाकी लड़कियों को शेल्टर होम से दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय की परीक्षाएं…
बता दें कि प्यारे मियां केस में शेल्टर होम में रहने वाली एक लड़की की संदिग्ध मौत के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था, और मामले पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने संज्ञान लिया था।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/8cKRhoVF3eA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Christmas Wishes & Quotes in Hindi : कुछ यूं मनाएं…
20 hours ago