नई दिल्ली: दुनिया के पॉपुलर हस्तियों में शामिल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री की कुर्सी में बैठने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधान मंत्री बन गए हैं। वहीं, पीएम के तौर पर सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले में मोदी का नाम चौथे स्थान पर है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था।
बता दें कि सबसे ज्यादा दिन प्रधानमंत्री के तौर सेवा देने वालों में पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह का नाम शामिल है। वहीं, गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री की बात करें तो अटल बिहारी वाजपेयी ने 2268 दिनों तक देश की सेवा की थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे आगे निकल चुके हैं।
Read More: वैष्णो देवी की यात्रा कोरोना का ग्रहण, पिछले दो दिनों के भीतर 12 पुजारी हुए संक्रमित
वहीं, 15 अगस्त को पीएम मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। 15 अगस्त को पीएम मोदी लाल किले पर सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने वाले चौथे प्रधानमंत्री बन जाएंगी। वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 7वीं बार लाल किला पर तिरंगा फहराएंगे। आपको बता दें कि पंडित नेहरू ने 17 बार लगातार लाल किले से तिरंगा फहराया था। इंदिरा गांधी ने ऐसा 11 बार किया था। जबकि मनमोहन सिंह ने लगातार 10 बार लाल किले से तिरंगा लहराया था।
Read More: सरकारी स्कूल के टीचर ने बेटे के साथ की खुदकुशी, एक ही फंदे पर मिली दोनों की लाश